Rajasthan Police Sub Inspector Exam Question Paper-I (General Hindi) 2016

General Information about Rajasthan Police Sub Inspector Exam Question Paper-I (General Hindi) 2016

Exam BoardRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam NameSub Inspector & Platoon Commander (RPSC SI)
Exam Date07-10-2018
Answer Key issue date2019
Final Answer key issue date14-02-2019
Exam ModeOffline
Question paper languageHindi
Question paper typeObjective
SubjectGeneral Hindi
Total Question100
Maximum Marks200
Negative Marking1/3
Time2 Hours

Note :- The answers to all the questions given in this question paper have been taken from the official answer key of RPSC.

Question 1. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है:

  • (A) शुश्रूषा
  • (B) सुश्रूषा
  • (C) सुश्रुषा
  • (D) शुश्रुषा
Answer- (A) शुश्रूषा

Question 2. इनमें से किस शब्द में ‘बे’ उपसर्ग नहीं है?

  • (A) बेचारा
  • (B) बेचान
  • (C) बेईमान
  • (D) बेवकूफ
Answer- (B) बेचान

Question 3. Discharge Petition के लिए सही पारिभाषिक शब्द है:

  • (A) उन्मोचन याचिका
  • (B) कार्यमुक्ति आवेदन
  • (C) सेवामुक्ति आवेदन
  • (D) निरस्त याचिका
Answer- (A) उन्मोचन याचिका

Question 4. वर्तनी की दृष्टि से कौनसा शब्द शुद्ध है?

  • (A) शूर्पणखा
  • (B) सर्पिणी
  • (C) श्वेतांगी
  • (D) चतुरिणी
Answer- (D) चतुरिणी

Question 5. किस वाक्य में क्रिया की ‘इच्छार्थवृत्ति’ का प्रयोग हुआ है?

  • (A) संभवतः वह शाम तक लौट आएगा।
  • (B) डाकिया चिट्ठी क्यों नहीं लाया?
  • (C) ईश्वर सबका कल्याण करे।
  • (D) श्याम विद्यालय चला गया होगा।
Answer- (C) ईश्वर सबका कल्याण करे।

Question 6. कौनसा शब्द ‘केश’ का पर्यायवाची नहीं है?

  • (A) कुन्तल
  • (B) कच
  • (C) शिरोरुह
  • (D) सरोरुह
Answer- (D) सरोरुह

Question 7. ‘सीधी उँगली से घी नहीं निकलता’ लोकोक्ति का भावार्थ है:

  • (A) उँगली टेढ़ी करके घी निकालना चाहिए
  • (B) कभी उँगली से घी नहीं निकलाना चाहिए
  • (C) बहुत सीधा होने से काम नहीं चलता
  • (D) घी हमेशा चम्मच से ही निकालना चाहिए
Answer- (C) बहुत सीधा होने से काम नहीं चलता

Question 8. किस विकल्प में ‘बहुव्रीहि’ समास है?

  • (A) पंचपात्र
  • (B) चतुरानन
  • (C) त्रिभुवन
  • (D) चतुर्युग
Answer- (B) चतुरानन

Question 9. इनमें से कौनसा विकल्प ‘सरल वाक्य’ के अन्तर्गत आएगा?

  • (A) बस में खराबी थी इसलिए दुर्घटना हुई।
  • (B) प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति और युद्ध दोनों के लिए तैयार हैं।
  • (C) छात्रा ने बहुत ओजपूर्ण स्व-रचित कविता सुनाई।
  • (D) श्याम आया और मोहन चला गया।
Answer- (C) छात्रा ने बहुत ओजपूर्ण स्व-रचित कविता सुनाई।

Question 10. व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है:

  • (A) प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार भेंट किए।
  • (B) वह पाँव से जूता उतार रहा है।
  • (C) रमा को उसकी योग्यता पर अहंकार है।
  • (D) वह विदुषी महिला है।
Answer-
Explanation-
  • This question has been removed by RPSC in the final answer key.
  • Question 11. कौनसा विलोम – युग्म गलत है?

    • (A) मूक – वाचाल
    • (B) सम्पन्न – विपन्न
    • (C) मितव्ययी – अल्पव्ययी
    • (D) सम्मुख – विमुख
    Answer- (C) मितव्ययी – अल्पव्ययी

    Question 12. ‘वाक्य’ की दृष्टि से कौनसा कथन सही नहीं है?

    • (A) रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद किये जाते हैं- सरल, संयुक्त और मिश्र वाक्य।
    • (B) अर्थ के आधार पर भी वाक्यों का वर्गीकरण किया जा सकता है।
    • (C) ‘उद्देश्य’ और ‘विधेय’ वाक्य के आवश्यक घटक मान गए हैं।
    • (D) क्रिया को ‘उद्देश्य’ और कर्ता को ‘विधेय’ कहते हैं।
    Answer- (D) क्रिया को ‘उद्देश्य’ और कर्ता को ‘विधेय’ कहते हैं।

    Question 13. इनमें ‘मिश्र वाक्य’ कौनसा है?

    • (A) प्रधानाध्यापकजी ने कहा कि कल विद्यालय बंद रहेगा।
    • (B) बहुत से छात्र पुस्तकालय में हिन्दी व्याकरण की पुस्तक पढ़ रहे हैं।
    • (C) लड़के मैदान में एक सभा का आयोजन कर रहे हैं।
    • (D) सतीश खाना खाकर उठा और हरीश खाना खाने बैठा।
    Answer- (A) प्रधानाध्यापकजी ने कहा कि कल विद्यालय बंद रहेगा।

    Question 14. ‘चोर ने धन के लिए, धारदार हथियार से व्यवसायी की गर्दन धड़ से अलग कर दी।’ इस वाक्य में किस कारक का प्रयोग नहीं हुआ है?

    • (A) अपादान
    • (B) करण
    • (C) सम्बन्ध
    • (D) अधिकरण
    Answer- (D) अधिकरण

    Question 15. किस शब्द में ‘करण तत्पुरुष’ समास नहीं है?

    • (A) मनमाना
    • (B) ईश्वरदत्त
    • (C) तुलसीकृत
    • (D) पदच्युत
    Answer- (D) पदच्युत

    Question 16. अर्थभेद की दृष्टि से, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म का कौनसा विकल्प सही है?

    • (A) ग्रह-गृह = घर, नक्षत्रादि आकाशीय पिण्ड
    • (B) अपत्य-अपथ्य = संतान, जो बीमार के लिए उपयुक्त न हो
    • (C) अवधि-अवधी = एक भाषा, समय सीमा
    • (D) जलद-जलज = कमल, बादल
    Answer- (B) अपत्य-अपथ्य = संतान, जो बीमार के लिए उपयुक्त न हो

    Question 17. इनमें से कौनसा शब्द ‘धनुष’ का पर्यायवाची नहीं है?

    • (A) विशिख
    • (B) कोदण्ड
    • (C) चाप
    • (D) शरासन
    Answer- (A) विशिख

    Question 18. निम्न में से शुद्ध शब्द है:

    • (A) अभिजात्य
    • (B) अध्यात्मिक
    • (C) हथनी
    • (D) पुनरावलोकन
    Answer- (C) हथनी

    Question 19. इनमें व्याकरण की दृष्टि से कौनसा कथन सही नहीं है?

    • (A) भाववाच्य केवल अकर्मक क्रियाओं में होता है।
    • (B) कर्मवाच्य अकर्मक और समकर्मक-दोनों क्रियाओं में होता है।
    • (C) कर्तृवाच्य भी अकर्मक और सकर्मक-दोनों क्रियाओं में होता है।
    • (D) सभी प्रेरणार्थक क्रियाएँ समकर्मक होती हैं।
    Answer- (B) कर्मवाच्य अकर्मक और समकर्मक-दोनों क्रियाओं में होता है।

    Question 20. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है:

    • (A) दुरवस्था
    • (B) गृहिणी
    • (C) सरोजनी
    • (D) रचयित्री
    Answer- (C) सरोजनी

    Question 21. ‘जिसको थोड़ा ज्ञान हो’:- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा:

    • (A) अनभिज्ञ
    • (B) अज्ञ
    • (C) अभिज्ञ
    • (D) अल्पज्ञ
    Answer- (D) अल्पज्ञ

    Question 22. व्याकरण की दृष्टि से कौनसा वाक्य सही नहीं है?

    • (A) परशुराम की क्रोधाग्नि से सभी आतंकित थे।
    • (B) मरीज को यथासमय दवा देनी चाहिए।
    • (C) वह सदैव ही सत्य बोलता है।
    • (D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।
    Answer- (C) वह सदैव ही सत्य बोलता है।

    Question 23. किस शब्द की संधि सही है?

    • (A) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
    • (B) नदी + अर्पण = नद्यार्पण
    • (C) एक + एक = एकेक
    • (D) पितृ + अनुमति = पित्रनुमति
    Answer- (D) पितृ + अनुमति = पित्रनुमति

    Question 24. किस विकल्प में ‘कर्मधारय’ समास नहीं है?

    • (A) महात्मा
    • (B) कालासाँप
    • (C) गजानन
    • (D) नीलकमल
    Answer- (C) गजानन

    Question 25. किस विकल्प में क्रिया के ‘पूर्णताबोधक पक्ष’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) अब बरसात रुक गई है।
    • (B) अध्यापक छात्रों को अनुशासन सिखाते हैं।
    • (C) किसान बहुत परिश्रम करता है।
    • (D) वह राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीत लिखता है।
    Answer- (A) अब बरसात रुक गई है।

    Question 26. इनमें से किस वाक्य में ‘कर्तृवाच्य’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) छात्रों द्वारा सजावट की गई।
    • (B) मजदूर से दर्द के कारण उठा नहीं गया।
    • (C) आज नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
    • (D) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।
    Answer- (D) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।

    Question 27. निम्न में से कौनसा शब्द विदेशी मूल का नहीं है-

    • (A) कायल
    • (B) चाय
    • (C) तम्बाकू
    • (D) विज्ञापन
    Answer- (D) विज्ञापन

    Question 28. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का भावार्थ है:

    • (A) कपड़े की सिलाई खुल जाना
    • (B) बर्तन की कलई उतर जाना
    • (C) रहस्य प्रकट हो जाना
    • (D) कली का खिल कर फूल बन जाना
    Answer- (C) रहस्य प्रकट हो जाना

    Question 29. किस शब्द का संधि-विच्छेद गलत है?

    • (A) प्रतीक्षा = प्रति + इक्षा
    • (B) मध्वरि = मधु + अरि
    • (C) यथेष्ट = यथा + इष्ट
    • (D) पावक = पौ + अक
    Answer- (A) प्रतीक्षा = प्रति + इक्षा

    Question 30. इनमें ‘अर्ध-विराम’ का सूचक चिह्न है:

    • (A) ,
    • (B) ;
    • (C) _
    • (D) :
    Answer- (B) ;

    Question 31. इनमें देशज शब्द है:

    • (A) झोंपड़ी
    • (B) अफ़ीम
    • (C) पानी
    • (D) तमाशा
    Answer-
    Explanation-
  • This question has been removed by RPSC in the final answer key.
  • Question 32. किस विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं?

    • (A) अग्नि, वह्नि, अनिल
    • (B) पाषाण, अश्म, उत्पल
    • (C) व्योम, नभ, अम्बर
    • (D) पयोधर, उरोज, सरोज
    Answer- (C) व्योम, नभ, अम्बर

    Question 33. इनमें से किस शब्द में ‘इल’ प्रत्यय नहीं है?

    • (A) जटिल
    • (B) शामिल
    • (C) स्नेहिल
    • (D) फेनिल
    Answer- (B) शामिल

    Question 34. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग नहीं है?

    • (A) परामर्श
    • (B) पराक्रम
    • (C) पराभव
    • (D) परायण
    Answer- (D) परायण

    Question 35. ‘मानसिक भाव छिपाना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है:

    • (A) असूया
    • (B) अमर्ष
    • (C) अवहित्था
    • (D) अक्षधूर्त
    Answer- (C) अवहित्था

    Question 36. किस वाक्य में कर्म कारक है?

    • (A) छात्र छत पर बैठे हैं।
    • (B) लड़का पत्थर फेंकता है।
    • (C) यह गोपाल की पुस्तक है।
    • (D) मजदूर थक्कर सो गया।
    Answer- (B) लड़का पत्थर फेंकता है।

    Question 37. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही है?

    • (A) पेट पर लात मारना = बुरी तरह पीटना
    • (B) पहाड़ टूटना = अतिवृष्टि होना
    • (C) बगलें झाँकना = इधर-उधर देख कर चलना
    • (D) नाक का बाल होना = अत्यधिक घनिष्ठ या प्रिय व्यक्ति होना
    Answer- (D) नाक का बाल होना = अत्यधिक घनिष्ठ या प्रिय व्यक्ति होना

    Question 38. किस वाक्य में ‘विराम-चिह्न’ संबंधी विसंगति है?

    • (A) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” छायावाद के प्रमुख कवि थे।
    • (B) वाह! आपने तो कमाल कर दिया।
    • (C) आप कानपुर से कब आये?
    • (D) राम, श्याम और विजय दिल्ली गए हैं।
    Answer- (A) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला” छायावाद के प्रमुख कवि थे।

    Question 39. किस वाक्य में क्रिया के ‘सातत्यबोधक पक्ष’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) मैं रोज सुबह टहलने जाता हूँ।
    • (B) वह स्नान करके मंदिर जाता है।
    • (C) विद्यार्थी पुस्तकालय में बैठकर समाचार पत्र पढ़ते हैं।
    • (D) मोहन अपनी कक्षा में पढ़ा रहा है।
    Answer- (D) मोहन अपनी कक्षा में पढ़ा रहा है।

    Question 40. व्याकरण की दृष्टि से कौनसा वाक्य सही है?

    • (A) बीमारी के कारण वह उपस्थित नहीं हो सका।
    • (B) वसंत के मौसम में फूल खिलने से कौन रोक सकता है।
    • (C) सूक्ष्म निरीक्षण से हम बहुत सी बातों को सीखते हैं।
    • (D) मैं वहाँ पहुँचा ही था जबकि आप आ गए।
    Answer- (A) बीमारी के कारण वह उपस्थित नहीं हो सका।

    Question 41. इनमें सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है:

    • (A) समता
    • (B) ममता
    • (C) बड़प्पन
    • (D) लड़कपन
    Answer- (B) ममता

    Question 42. किस शब्द में ‘आवट’ प्रत्यय नहीं है?

    • (A) लिखावट
    • (B) थकावट
    • (C) रुकावट
    • (D) महावट
    Answer- (D) महावट

    Question 43. ‘वह साहित्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों मिश्रित हों’- के लिए सार्थक शब्द है:

    • (A) गद्यकाव्य
    • (B) चम्पू
    • (C) गद्यगीत
    • (D) मिश्रित काव्य
    Answer- (B) चम्पू

    Question 44. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय – दोनों का प्रयोग हुआ है?

    • (A) व्यंजित
    • (B) व्यथित
    • (C) शमित
    • (D) गर्हित
    Answer- (A) व्यंजित

    Question 45. किस वाक्य में ‘हेतुहेतुमद् भूतकाल’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) गुरुजी आएँगे तो अध्यापन होगा।
    • (B) उसने खाना खाया और चल पड़ा।
    • (C) अब तक बस जा चुकी होगी।
    • (D) सावधानी बरतते तो दुर्घटना न होती।
    Answer- (D) सावधानी बरतते तो दुर्घटना न होती।

    Question 46. किस शब्द की संधि सही नहीं है?

    • (A) सत् + धर्म = सद्धर्म
    • (B) सत् + नारी = सद्नारी
    • (C) महा + उदय = महोदय
    • (D) वर्षा + ऋतु = वर्षर्तु
    Answer- (B) सत् + नारी = सद्नारी

    Question 47. Disbursing Authority के लिए सही पारिभाषिक शब्द है:

    • (A) वितरण अधिकारी
    • (B) संवितरण प्राधिकारी
    • (C) वितरण प्राधिकारी
    • (D) संवितरण अधिकारी
    Answer- (B) संवितरण प्राधिकारी

    Question 48. किस विकल्प में ‘द्वन्द्व’ समास नहीं है?

    • (A) दालभात
    • (B) भूतप्रेत
    • (C) शुभाशुभ
    • (D) शुभागमन
    Answer- (D) शुभागमन

    Question 49. इनमें व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है:

    • (A) दिल्ली में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
    • (B) यब डिब्बा केवल मात्र महिलाओं के लिए आरक्षित है।
    • (C) शीघ्र ही वह आन्दोलन देशव्यापी हो गया।
    • (D) आज की वर्तमान स्थिति में देश असमंजस में है।
    Answer- (C) शीघ्र ही वह आन्दोलन देशव्यापी हो गया।

    Question 50. इनमें कौनसा शब्द ‘तद्भव’ नहीं है?

    • (A) गेह
    • (B) देह
    • (C) धूल
    • (D) फूल
    Answer- (B) देह

    Question 51. कौनसा विलोम-युग्म सही है?

    • (A) स्मरण – विस्मरण
    • (B) खण्डन – विखण्डन
    • (C) नत – विनत
    • (D) शिष्ट – विशिष्ट
    Answer- (A) स्मरण – विस्मरण

    Question 52. किस शब्द में ‘अव’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

    • (A) अवश्य
    • (B) अवचन
    • (C) अवाप्ति
    • (D) अवध्य
    Answer- (C) अवाप्ति

    Question 53. ‘बुरे भाव से की गई संधि’ को कहते हैं:

    • (A) दुरभिसंधि
    • (B) छद्मसंधि
    • (C) कूट-संधि
    • (D) दुष्ट-संधि
    Answer- (A) दुरभिसंधि

    Question 54. किस विकल्प में सही पारिभाषिक शब्द है?

    • (A) Judicial Tribunal = विधिक प्राधिकरण
    • (B) Juvenile Offender = किशोर अपराधी
    • (C) Apprentice = प्रशिक्षणार्थी
    • (D) Disposal = भुगतान
    Answer- (B) Juvenile Offender = किशोर अपराधी

    Question 55. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है?

    • (A) महामात्य = महा + आमात्य
    • (B) भयाक्रांत = भय + आक्रांत
    • (C) स्नेहाविष्ट = स्नेह + आविष्ट
    • (D) कंटकाकीर्ण = कंटक + आकीर्ण
    Answer- (A) महामात्य = महा + आमात्य

    Question 56. किस वाक्य में करण कारक (परसर्ग) का प्रयोग किया गया है?

    • (A) बालक पुस्तक पढ़ रहा है।
    • (B) सोहन जयपुर गया है।
    • (C) किसान दिन-रात मेहनत करता है।
    • (D) हम नाक से साँस लेते हैं।
    Answer- (D) हम नाक से साँस लेते हैं।

    Question 57. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द ‘तत्सम’ हैं?

    • (A) प्रगट, निष्ठुर, पथिक
    • (B) प्रीति, गीत, मीत
    • (C) संकट, शकट, सहज
    • (D) पुस्तक, मस्तक, लोग
    Answer- (C) संकट, शकट, सहज

    Question 58. किस वाक्य में ‘स्थानवाचक’ क्रिया विशेषण है?

    • (A) आप यहाँ बैठिए।
    • (B) वह धीरे-धीरे चलता है।
    • (C) मोहन जयपुर से अभी आया है।
    • (D) गुरुजी बहुत कम बोलते हैं।
    Answer- (A) आप यहाँ बैठिए।

    Question 59. किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?

    • (A) अव्यवस्था
    • (B) निरनुनासिकता
    • (C) अपादान
    • (D) निस्संकोच
    Answer- (A) अव्यवस्था

    Question 60. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है?

    • (A) अंगारे उगलना = बहुत कठोर बातें कहना
    • (B) अल्लाह को प्यारा होना = ईश्वर का प्रिय भक्त होना
    • (C) भंडा फूटना = रहस्य प्रकट हो जाना
    • (D) आँखें तरेरना = क्रोध से देखना
    Answer- (B) अल्लाह को प्यारा होना = ईश्वर का प्रिय भक्त होना

    Question 61. किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है?

    • (A) आमरण
    • (B) यथासाध्य
    • (C) श्रमसाध्य
    • (D) आजन्म
    Answer- (C) श्रमसाध्य

    Question 62. ईश्वर ने सुनने को दो कान दिए हैं। – इसमें ‘सुनने को’ वाक्यांश में कौनसा कारक है?

    • (A) अधिकरण
    • (B) करण
    • (C) सम्प्रदान
    • (D) कर्म
    Answer- (C) सम्प्रदान

    Question 63. इनमें से किस शब्द की संधि सही नहीं है?

    • (A) अधि + आदेश = अध्यादेश
    • (B) अभि + आगत = अभ्यागत
    • (C) अधि + अधीन = अध्याधीन
    • (D) अभि + अर्थी = अभ्यर्थी
    Answer- (C) अधि + अधीन = अध्याधीन

    Question 64. इनमें से किस लोकोक्ति का भावार्थ सुसंगत नहीं है?

    • (A) मन चंगा तो कठौती में गंगा = यदि मन शुद्ध है तो घर में ही तीर्थाटन का फल मिल सकता है
    • (B) आ बैल मुझे मार = जान-बूझकर विपत्ति में पड़ना
    • (C) काला अक्षर भैंस बराबर = बिलकुल अनपढ़
    • (D) आँख के अंधे, नाम नयनसुख = दृष्टिबाधित को अपना नाम सोच-विचार कर ही रखना चाहिए
    Answer- (D) आँख के अंधे, नाम नयनसुख = दृष्टिबाधित को अपना नाम सोच-विचार कर ही रखना चाहिए

    Question 65. ‘धूमने-फिरने वाला साधु’- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द क्या होगा?

    • (A) योगी
    • (B) तपस्वी
    • (C) श्रमण
    • (D) परिव्राजक
    Answer- (D) परिव्राजक

    Question 66. किस वाक्य में ‘निपात’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) हरीश छत पर बैठा है।
    • (B) कल एक कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
    • (C) आप भी आइयेगा।
    • (D) मैं छुट्टी के दिन घर पर रहता हूँ।
    Answer- (C) आप भी आइयेगा।

    Question 67. किस वाक्य में कोई विदेशी शब्द नहीं है?

    • (A) घंटा बजा तब तक मैं स्कूल पहुँच चुका था।
    • (B) कक्षाध्यापक संस्कृत पढ़ा रहे थे।
    • (C) मेरी बस-यात्रा बहुत सुविधाजनक रही।
    • (D) उसे रेल्वे स्टेशन पहुँचने में आधा घंटा लगा।
    Answer- (B) कक्षाध्यापक संस्कृत पढ़ा रहे थे।

    Question 68. किस विकल्प में सही पारिभाषिक शब्द नहीं है?

    • (A) Disparity = असमानता
    • (B) Discrepancy = विसंगति
    • (C) Integrity = सत्यनिष्ठा
    • (D) Preference = प्राथमिकता
    Answer- (D) Preference = प्राथमिकता

    Question 69. इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है:

    • (A) कमाई
    • (B) लड़ाई
    • (C) पढ़ाई
    • (D) भलाई
    Answer- (D) भलाई

    Question 70. ‘आभरण – आमरण’ शब्द युग्म का सही अर्थभेद है:

    • (A) आभूषण, अनशन
    • (B) भरण-पोषण, जीवनपर्यन्त
    • (C) आभूषण, मरणपर्यन्त
    • (D) मृत्युपर्यन्त, आभूषण
    Answer- (C) आभूषण, मरणपर्यन्त

    Question 71. मुहावरे के भावार्थ की दृष्टि से कौनसा विकल्प सही नहीं है?

    • (A) बाल की खाल निकालना = बहुत परिश्रम करना
    • (B) कलेजा ठंडा होना = शांति या संतोष प्राप्त होना
    • (C) कमर कसना = अच्छी तरह तैयार होना
    • (D) फटेहाल होना = बहुत गरीब होना
    Answer- (A) बाल की खाल निकालना = बहुत परिश्रम करना

    Question 72. किस वाक्य में ‘अकर्मक’ क्रिया नहीं है?

    • (A) बच्चा गहरी नींद में सो रहा था।
    • (B) मजदूर छाया में सुस्ता रहा था।
    • (C) बालक पतंग उड़ा रहा था।
    • (D) दो छात्र बातें करते हुए जोर-जोर से हँस रहे थे।
    Answer- (C) बालक पतंग उड़ा रहा था।

    Question 73. किस वाक्य में कर्मकारक नहीं है?

    • (A) बालक रोते-रोते सो गया।
    • (B) ग्वाला गाय दुहता है।
    • (C) माँ बच्चे को सुलाती है।
    • (D) राजा ने ब्राह्मण को बुलाया।
    Answer- (A) बालक रोते-रोते सो गया।

    Question 74. ‘दाल में कुछ काला होना’ – मुहावरे का भावार्थ है:

    • (A) दाल जल जाना
    • (B) दाल में कुछ गिर जाना
    • (C) दाल का छौंक जल जाना
    • (D) आशंका या संदेह होना
    Answer- (D) आशंका या संदेह होना

    Question 75. किस विकल्प के सभी शब्द ‘विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा’ हैं?

    • (A) महत्त्व, सौन्दर्य, प्राथमिकता
    • (B) मनुजत्व, स्वास्थ्य, नैतिकता
    • (C) छुटपन, लड़कपन, धार्मिकता
    • (D) धैर्य, गौरव, पशुता
    Answer- (A) महत्त्व, सौन्दर्य, प्राथमिकता

    Question 76. इनमें ‘भाववाच्य’ से संबंधित वाक्य है?

    • (A) सर्दियों में रोज नहाया नहीं जाता।
    • (B) वृद्ध आराम से बैठ नहीं सकता।
    • (C) लोग खुलकर हँस रहे थे।
    • (D) ‘रामचरितमानस’ ग्रन्थ तुलसी द्वारा लिखा गया।
    Answer- (A) सर्दियों में रोज नहाया नहीं जाता।

    Question 77. ‘हर समय दूसरों की कमियाँ ढूँढ़ने वाला’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा:

    • (A) छिद्रान्वेषी
    • (B) चुगलखोर
    • (C) दुष्ट
    • (D) आलोचक
    Answer- (A) छिद्रान्वेषी

    Question 78. Deputation के लिए सही पारिभाषिक शब्द नहीं है:

    • (A) प्रतिनियुक्ति अस्थायी नियुक्ति
    • (B) अस्थायी नियुक्ति
    • (C) प्रतिनिधिमंडल
    • (D) शिष्टमंडल
    Answer- (B) अस्थायी नियुक्ति

    Question 79. कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है?

    • (A) सापेक्ष – निरपेक्ष
    • (B) आपत्ति – विपत्ति
    • (C) स्वकीय – परकीय
    • (D) व्यष्टि – समष्टि
    Answer- (B) आपत्ति – विपत्ति

    Question 80. इनमें कौनसा विलोम शब्द युग्म सही नहीं है?

    • (A) आकर्षण – विकर्षण
    • (B) अमल – विमल
    • (C) ईमानदार – बेईमान
    • (D) कृतज्ञ – कृतघ्न
    Answer- (B) अमल – विमल

    Question 81. इनमें कौनसा शब्द विशेषण नहीं है?

    • (A) भीतर
    • (B) गुरुतर
    • (C) विश्वस्त
    • (D) विगत
    Answer- (A) भीतर

    Question 82. किस वाक्य में ‘सकर्मक’ क्रिया नहीं है?

    • (A) मजदूर पेड़ के नीचे बहुत देर से बैठा है।
    • (B) किसान हल से खेत जोत रहा है।
    • (C) मोहन बाजार में फल खरीद रहा है।
    • (D) तीन छात्र पुस्तकालय में पढ़ रहे हैं।
    Answer- (A) मजदूर पेड़ के नीचे बहुत देर से बैठा है।

    Question 83. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ लोकोक्ति का भावार्थ है:

    • (A) काम करने की बहुत धीमी गति
    • (B) पैदल चलने की आदत होनी चाहिए चाहे बहुत धीरे-धीरे ही चलें
    • (C) व्यक्ति को नौ दिन तक प्रतिदिन अढ़ाई कोस पैदल चलना चाहिए
    • (D) पैदल चलने में बहुत समय लगता है, इसलिए पैदल न चलें, समय की बचत करें
    Answer- (A) काम करने की बहुत धीमी गति

    Question 84. इनमें से कौनसा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है?

    • (A) सूक्ति
    • (B) पंक्ति
    • (C) शीत
    • (D) रीत
    Answer- (D) रीत

    Question 85. इनमें किन शब्दों की गणना ‘अव्यय’ के अंतर्गत की जाती है?

    • (A) क्रिया विशेषण शब्द
    • (B) क्रिया शब्द
    • (C) विशेषण शब्द
    • (D) संज्ञा शब्द
    Answer- (A) क्रिया विशेषण शब्द

    Question 86. ‘दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा’ – के लिए सार्थक शब्द होगा:

    • (A) ईशान
    • (B) आग्नेय
    • (C) नैऋर्त्य
    • (D) वायव्य
    Answer- (C) नैऋर्त्य

    Question 87. इनमें ‘संयुक्त वाक्य’ कौनसा है?

    • (A) स्वामीजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाकाहारी बनो।
    • (B) दरवाजा खुला रह गया अतः चोर घर में घुस आए।
    • (C) छात्राओं ने अत्यंत सुन्दर ‘भरतनाट्यम्’ प्रस्तुत किया।
    • (D) यह वही स्थल है जहाँ कृष्णभक्त मीरा पैदा हुई थी।
    Answer- (B) दरवाजा खुला रह गया अतः चोर घर में घुस आए।

    Question 88. किस विकल्प में सही पारिभाषिक शब्द नहीं है?

    • (A) Respondent = प्रतिवादी
    • (B) Deterrent Punishment = निवारक दंड
    • (C) Legal Protection = न्यायिक संरक्षण
    • (D) De facto = वस्तुतः
    Answer- (C) Legal Protection = न्यायिक संरक्षण

    Question 89. किस विकल्प में सही पारिभाषिक शब्द है?

    • (A) Random = उल्टा-पुल्टा
    • (B) Minutes = कार्यसूची
    • (C) Recommended = संस्तुत
    • (D) Attorney General = महाधिवक्ता
    Answer- (C) Recommended = संस्तुत

    Question 90. किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है?

    • (A) कन्नी काटना = पेंच लड़ाकर पतंग काटना
    • (B) कान खड़े होना = सतर्क हो जाना
    • (C) पत्थर की लकीर = अमिट या पक्की बात
    • (D) सिर धुनना = पश्चात्ताप करना
    Answer- (A) कन्नी काटना = पेंच लड़ाकर पतंग काटना

    Question 91. इनमें वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है:

    • (A) पड़ौसी
    • (B) दम्पती
    • (C) नुपुर
    • (D) शताब्दि
    Answer- (B) दम्पती

    Question 92. इनमें ‘तद्भव’ शब्द है:

    • (A) बजरंग
    • (B) सुरंग
    • (C) पक्वान्न
    • (D) मिष्टान्न
    Answer- (A) बजरंग

    Question 93. किस वाक्य में ‘अकर्मक’ क्रिया का प्रयोग किया गया है?

    • (A) मजदूर चाय पी रहा है।
    • (B) बालक बहुत देर से रो रहा है।
    • (C) अम्मा खाना बना रही है।
    • (D) रमेश पुस्तक पढ़ रहा है।
    Answer- (B) बालक बहुत देर से रो रहा है।

    Question 94. किस विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं?

    • (A) गलत, अशुचि, लुप्त
    • (B) व्याल, उरग, पन्नग
    • (C) रजनी, यामिनी, निशि
    • (D) रश्मि, अंशु, मयूख
    Answer- (A) गलत, अशुचि, लुप्त

    Question 95. इनमें भाववाचक संज्ञा है:

    • (A) बालक
    • (B) सुन्दर
    • (C) बचपन
    • (D) पचपन
    Answer- (C) बचपन

    Question 96. किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया का प्रयोग हुआ है?

    • (A) वह नहाकर पढ़ेगा।
    • (B) रेलगाड़ी स्टेशन पर पहुँच चुकी थी।
    • (C) थोड़ी देर पहले पानी बरस रहा था।
    • (D) घंटा लगते ही वह चल पड़ा।
    Answer- (A) वह नहाकर पढ़ेगा।

    Question 97. इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौनसा शब्द सही नहीं है?

    • (A) घनिष्ठ
    • (B) परिशिष्ट
    • (C) अनिष्ट
    • (D) स्वादिष्ट
    Answer-
    Explanation-
  • This question has been removed by RPSC in the final answer key.
  • Question 98. किस वाक्य में क्रिया की ‘संभावनार्थवृत्ति’ का प्रयोग हुआ है?

    • (A) लगता है इस बार अच्छी बरसात होगी।
    • (B) अध्ययन करने-वाला छात्र अच्छे अंक प्राप्त करता है।
    • (C) बालक घर जा चुका था।
    • (D) दो और दो मिलकर चार होते हैं।
    Answer- (A) लगता है इस बार अच्छी बरसात होगी।

    Question 99. किस शब्द की संधि गलत है?

    • (A) अतः + एव = अतएव
    • (B) मम + इतर = ममेतर
    • (C) अक्ष + ऊहिनी = अक्षौहिणी
    • (D) नव + ऊढा = नवौढा
    Answer- (D) नव + ऊढा = नवौढा

    Question 100. किस वाक्य में ‘कर्मवाच्य’ नहीं है?

    • (A) उससे खाना नहीं खाया गया।
    • (B) छात्र द्वारा पुस्तक पढ़ी गई।
    • (C) बालक खिलखिलाकर हँस रहा था।
    • (D) दोषी व्यक्ति द्वारा क्षमायाचना की गई।
    Answer- (C) बालक खिलखिलाकर हँस रहा था।

    Important Link

    SubjectLink
    Download RPSC SI Exam Question Paper-I (General Hindi) 2016Click Here
    Download RPSC SI Exam Question Paper-I (General Hindi) Answer Key 2016Click Here
    RPSC Official WebsiteClick Here

    Leave a Comment