Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Mains) Examination
Syllabus Year
2023
Syllabus Language
Hindi & English
Scheme & Syllabus of Examination
The number of candidates to be admitted to the Main Examination will be 15 times the total approximate number of vacancies to be filled in the year through the examination but in the said range all those candidates who secure the same marks as may be fixed by the commission for any lower will be admitted to the Main Examination.
The written examination will consist of the following four papers which will be descriptive/ analytical. A candidate must take all the papers listed below which will also consist of question paper of brief, medium, long answer and descriptive type questions. The standard of General Hindi and General English will be that of Sr. Secondary Level. The time allowed for each paper shall be 3 hours.
Paper
IV
Subject
General Hindi & General English
Paper Language
Hindi & English
Paper Type
Written Exam
Time Duration
3 Hours
Maximum Marks
200
Paper-IV (General Hindi and General English)
Unit-I (General Hindi- Total Marks- 120)
Unit-II (General English- Total Marks 80)
Unit-I (General Hindi- Total Marks- 120)
ईकाई-I (सामान्य हिन्दी: कुल अंक 120, इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य अभ्यर्थी की भाषा-विषयक क्षमता तथा उसके विचारों की सही, स्पष्ट एवं प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति की परख करना है।)
भाग-अ (अंक 50)
भाग-ब (अंक 50)
भाग-स (अंक 20)
भाग-अ (अंक 50)
संधि एवं संधि-विच्छेद- दिये हुए शब्दों की संधि करना और संधि-विच्छेद करना।
उपसर्ग- उपसर्गों से शब्दों की संरचना तथा शब्दों में से उपसर्ग एवं मूल शब्द पृथक् करना।
प्रत्यय- दिए हुए प्रत्ययों से शब्द बनाना और शब्दों में से मूल शब्द एवं प्रत्यय पृथक् करना।
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
समश्रुत भिन्नार्थक शब्द- दिए हुए शब्द-युग्म का अर्थ-भेद
वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
शब्द शुद्धि
मुहावरे- मुहावरों का वाक्य में प्रयोग से अर्थ स्पष्ट
कहावत/ लोकोक्ति- वाक्य में प्रयोग से अर्थ स्पष्ट
पारिभाषिक शब्दावली- प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समानार्थ हिन्दी पारिभाषिक शब्द
भाग-ब (अंक 50)
संक्षिप्तीकरण- गद्यावतरण का उचित शीर्षक एवं लगभग एक-तिहाई शब्दों में संक्षिप्तीकरण (गद्यावतरण की शब्द सीमा लगभग 150 शब्द)
पल्लवन- किसी सूक्ति, काव्य पंक्ति, प्रसिद्ध कथन आदि का भाव विस्तार (शब्द सीमा- लगभग 100 शब्द)
पत्र-लेखन- सामान्य कार्यालयी पत्र, कार्यालय आदेश, अर्द्धशासकीय पत्र, अनुस्मारक